युवक की हत्या के विरोध में सड़क जामकर हंगामा
मसौढ़ी .लहसूना थाना के निसियावां गांव के एक युवक को घर से बुलाकर बदमाशों ने हत्या कर दी। ग्रामीणों ने न्याय की मांग को लेकर रविवार की शाम एनएच-83 स्थित थाना के मसौढ़ी व्यवहार न्यायालय के मुख्य गेट के सामने शव रख आगजनी कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें समझाकिन सड़क जाम खत्म कराया। निसियत्वों गांव के दुखहरण बिंद का पुत्र हरेराम बिंद 18 दिसबंर को अनुमंडल चौराहा के पास से सब्जी लेकर घर जा रहा था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। पुलिस जांच में जुटी है।