शाहपुर में जमीन कब्जे के लिए गोलीबारी कर भाग रहे चार बदमाश दबोचे गए

शाहपुर थाना क्षेत्र के नीर्तश आहर के पास गुरुवार की रात जमीन पर घेराबंदी रुकवाने व रंगदारी को लेकर एक व्यक्ति पर अंधाधुंध गगोलीबारी कर भगा रहे 4 बदमाशों को गश्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से 2 लोडेड देशी कट्टा, एक लोडेड देशी पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 1 स्पोर्ट्स बाइक एवं घटनास्थल से 5 खोखा बरामद किए हैं। एएसपी ने बताया कि नीतेश आहर के पास कमलेश कुमार द्वारा अपनी खाली पड़ी कमीन पर बाउंड्री का निमांग कार्य कराया जा रहा था। इसे रुकवाने एवं रंगदासी की मांग करते हुए कमलेश पर पर दो बाइक पर आर 5 बदमाशों द्वारा जान मारने की नीयत से गगोलीबारी की गई। जानकारी मिलने पर शाहपुर पुलिस एवं संध्या गश्ती पुलिस द्वारा तत्क्षण घटनास्थल के पास पहुंची तो पुलिस बल को देखकर दो स्पोर्ट्स बाइक पर सवार 5 बदमाश भागने लगे।

पुलिस ने च्चों तरफ से मेकर उन्हें पकड़ लिया मसर बाइक के पीछे बैठा एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। अन्य चार को पुस्लिम्स ने पकड़ लिया गया। पकड़े गए बदमाशों में दानपुर के द्रवी लेन के रंजीत कुमार, सगुना मोड़ के सरला कुमार, लेखानगर के आदित्य सिंह व गगोला रोड, रूपसपुर के रहनेवाल अब सिंह हैं। वहीं फरार बदमाश छोटी हवेली, सगुना मोड़ का रहने वाला इमरान हुसैन उर्फ सद्दाम है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एएसपी ने बताया कि इस गोलीबारी में पुलिस के जल्द मौके पर पहुंचने व बदमाशों के पकड़े पुलिस को चकमा देकर भाग निकला एक बदमाश
जाने से कमलेश कुमार को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। फिल्हाल पुलिस गिरफ्तार बदमाशों पर कानूनी कारवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *