पूर्णिया में व्यवसायी के गोदाम से एक करोड़ की चाइनीज लहसुन बरामद
बागेश्वरी स्थान वार्ड संख्या-37 स्थित मां कालोनी में एक गोदाम से लगभग एक करोड़ रुपये की चाइनीज लहसुन पुलिस ने जब्त की है। लहसुन व्यापारी राजेश गुप्ता फरार है। इस मामले में गुलाबबाग टीओपी थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कारोबारी राजेश गुप्ता के गोदाम में 16 चक्का ट्रक से चाइनीज लहसुन उतारा जा रहा है। इसकी सूचना पर जब छापेमारी की गई तो ट्रक के साथ गोदाम में रखा चाइना लहसुन भी बरामद हो गया।
यह देख राजेश गुप्ता गोदाम छोड़ भाग निकला। वहीं, लहसुन व्यापारी राजेश गुप्ता ने बताया कि जब्त लहसुन देसी है, लेकिन उनके पास इसका प्रमाण नहीं है। पुलिस के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने जब्त लहसुन की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लहसुन भरे गोदाम को सील कर दिया है। गोदाम में चालीस हजार किलो से ज्यादा लहसुन होने की बात बताई जा रही है।