
पूर्णिया में व्यवसायी के गोदाम से एक करोड़ की चाइनीज लहसुन बरामद
बागेश्वरी स्थान वार्ड संख्या-37 स्थित मां कालोनी में एक गोदाम से लगभग एक करोड़ रुपये की चाइनीज लहसुन पुलिस ने जब्त की है। लहसुन व्यापारी राजेश गुप्ता फरार है। इस मामले में गुलाबबाग टीओपी थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कारोबारी राजेश गुप्ता के गोदाम में 16 चक्का ट्रक से…